नैनीताल, नवम्बर 13 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में भौतिक विज्ञानी एवं पद्मश्री प्रो. एचसी वर्मा का एक सप्ताह का शैक्षणिक कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हो गए हैं। इस दौरान विभाग में अनेक शैक्षणिक और नवाचार संबंधी गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनसे विद्यार्थियों, शोधार्थियों और अध्यापकों में विज्ञान के प्रति नई जिज्ञासा और उत्साह का संचार हुआ। कुलपति प्रो. डीएस रावत ने प्रो. वर्मा के साथ प्रसार एवं नवाचार प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. शुचि बिष्ट ने कहा कि प्रो. वर्मा का व्याख्यान सुनना विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर अवसर है। कहा कि उनके व्यक्तित्व में ज्ञान, सरलता और समर्पण का अद्भुत समन्वय है। 8 से 13 नवंबर तक प्रो. वर्मा की देखरेख में विभाग की प्रयोगशाला में स्वयं निर्मित भौतिकी प...