हल्द्वानी, फरवरी 8 -- नैनीताल l डीएसबी परिसर में शनिवार को एनसीसी बी सर्टिफिकेट परीक्षा आयोजित की गयी l सीनियर डिविजन और सीनियर विंग कैडेट समेत 500 कैडेट परीक्षा में शामिल हुए| परीक्षा प्रभारी ग्रुप कोमोडोर बीआर सिंह ने बताया कि दो दिवसीय एनसीसी बी सर्टिफिकेट परीक्षा आयोजित की गयी है l जिसमें 500 एनसीसी कैडेट परीक्षा देंगे l जिसमें से 90 कैडेट नेवल और 410 कैडेट आर्मी एनसीसी के है l शनिवार को शारिरिक दक्षता की परीक्षा के बाद रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...