नैनीताल, जुलाई 29 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को बीएससी विज्ञान वर्ग की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई। डीएसबी में बीते शनिवार को बीए, बीएससी की तीसरी मेरिट जारी कर दी है। इसके तहत बीए की 600 सीटों में केवल 150 छात्रों ने ही प्रवेश लिया है। वहीं बीएससी की 360 सीटों में भी 174 छात्र ही प्रवेश ले सके हैं। बीए और बीकॉम में प्रवेश प्रक्रिया जारी रही। बीकॉम की दूसरी जबकि बीए व बीएससी में तीसरी मेरिट जारी की गई। विज्ञान वर्ग के बायो वर्ग के प्रवेश प्रभारी सुहेल जावेद ने बताया कि परिसर में तीसरी मेरिट जारी करने के चलते बीएससी में प्रवेश नहीं हुए। छात्रों को प्रवेश के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया है। बीए की प्रवेश प्रभारी डॉ. छवि आर्या ने बताया कि मंगलवार को बीए में 2...