नैनीताल, जनवरी 19 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में फाइटोकेमिस्ट्री एवं मृदा विश्लेषण प्रयोगशाला का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि विवि कुलपति प्रो. दीवान रावत ने किया। विभागाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे ने बताया कि प्रयोगशाला फाइटोकेमिस्ट्री एवं मृदा विश्लेषण के क्षेत्र में शोध को नई दिशा देने के साथ विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने का कार्य करेगी। इस मौके पर शोध निदेशक प्रो. नंदा गोपाल साहू, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. शहराज अली, डॉ. सुहैल जावेद, डॉ. महेश चंद्र आर्य, डॉ. मनोज, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरिश खर्कवाल, डॉ. दीपशिखा जोशी, डॉ. अंचल अनेजा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...