हल्द्वानी, मई 11 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान में विलुप्ति के कगार पर पहुंचे तीन पौधों के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक पत्रिका का विमोचन किया l रविवार डीएसबी परिसर में बरगद, भमोर, जैतून तीन पौधों के संरक्षण और संवर्धन के लिए लिखी गई पत्रिका का विमोचन पूर्व निदेशक एचएफआरई डॉ. एसएस सामंत, पंत विवि की डॉ. प्रीति चतुर्वेदी, मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के निदेशक सौरभ जोशी ने किया l प्रो़ ललित तिवारी ने बताया की ये तीनों पौधे विलुप्ति के कगार पर हैं। इनके संरक्षण और संवर्धन को जागरूक करने को पत्रिका लिखी है l आईईआरपी इंटीग्रेटेड रिकॉर्वलूपमेंट रिसर्च प्रोग्राम जीबीपीएनआईई के तहत देवनावी पांडे, प्रो. गीता तिवारी, आनंद कुमार, दिशा उप्रेती, वसुंधरा, विशाल बिष्ट, शिखा पांडे ने इस पत्रिका को तैयार किया है।

हिंदी हिन्दु...