नैनीताल, फरवरी 25 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में पेयजल की समस्या को लेकर बीते दिनों में छात्र नेताओं ने परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा को ज्ञापन दिया था। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया। छात्र नेताओं का कहना है दो बार ज्ञापन देने के बाद भी परिसर में केवल एक ही दिन पानी आया। जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रनेता देव चौहान, रचना चंद, मनकरण सिंह, अर्चित सनवाल ने रोष प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...