नैनीताल, अगस्त 30 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्र नेताओं ने शनिवार को कुमांऊ विश्वविद्यालय से कुलपति प्रो़ डीएस रावत से मुलाकात की। इस दौरान कुलपति से परिसर में स्मार्ट बोर्ड की सुविधा प्रदान करने की मांग की गई। छात्र नेताओं ने कहा कि स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से शिक्षण और अधिगम की प्रक्रिया को सुगम और प्रभावी बनाया जा सकता है। स्मार्ट बोर्ड के उपयोग से छात्रों को विषयों की समझ में सुधार होता है और शिक्षकों को अपने पाठ्यक्रम को रोचक और आकर्षक बनाने में मदद मिलती है। इस दौरान छात्र नेता आशीष कबड्वाल, करन सती, अभिषेक कुमार, देव चौहान, तनिष्क मेहरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...