नैनीताल, जुलाई 2 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी शुरू हो गई है। सभी संकायों के संकायाध्यक्षों ने प्रवेश समितियों का गठन कर दिया है। कुमांऊ विश्वविद्यालय ने नए सत्र के प्रवेश के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की है। जिसके बाद कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया के लिए डीएबी परिसर में कमेटी गठित कर दी गई। कला संकाय व वाणिज्य विभाग के प्रवेश के लिए एक-एक कमटी गठित हुई है। विज्ञान वर्ग के प्रवेश के लिए दो कमेटियों का गठन किया गया है। स्ववित्तपोषित कोर्सों के लिए भी कमेटियां बनाई गई हैं। विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो़ चित्रा पांडे ने बताया कि 10 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है। विश्वविद्यालय से परिसर को आवेदन करने वाले छात्रों की सूची मिलते ही मेरिट जारी कर प्रवेश प्...