नैनीताल, जुलाई 21 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिले की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। सोमवार को प्रवेश प्रक्रिया के तीसरे दिन कुल 93 छात्रों ने दाखिला लिया। बीए में 29, बीकॉम में 23, बीएससी गणित वर्ग में 18, बायो वर्ग में 20 और बीएससी फॉरेस्ट्री में तीन छात्रों ने दाखिला लिया। कॉलेज में इस बार बीए, बीकॉम, बीएससी (गणित व बायो), फॉरेस्ट्री और एग्रीकल्चर कोर्सों में कुल 1400 सीटें हैं। इनमें कई विषयों में पहली मेरिट सूची जारी हो चुकी है। बीए में प्रवेश प्रभारी डॉ. प्रियंका रुबाली ने बताया कि पहली मेरिट में चयनित छात्रों को 22 जुलाई तक प्रवेश लेने को कहा गया है। इसके बाद दूसरी मेरिट जारी की जाएगी। विज्ञान वर्ग के प्रवेश प्रभारी सुनील चन्याल ने बताया कि बीएससी के छात्रों को 23 जुलाई तक का समय दिया गया है। कॉले...