नैनीताल, अगस्त 26 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर के टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी विभाग के स्किल डवलपमेंट सेंटर में तीन सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जाएंगे। टाटा, सेतु आयोग, कुमांऊ विश्वविद्यालय और इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड 'ताज ग्रुप के बीच कोर्स संचालन के लिए एमओयू साइन किया गया है। डीएसबी परिसर में छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने को स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया गया है। जिसमें टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से फ्रंट ऑफिस एग्जिक्यूटिव, कॉमी सैफ और स्टीवर्ड सर्विस के छह-छह माह के तीन सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जाएंगे। इन कोर्सों का संचालन होटल मैनेजमेंट विंग करेगा। जिसमें छात्रों को ताज ग्रुप के ट्रेनर नैनीताल में प्रशिक्षण देंगे। विभागाध्यक्ष प्रो़ अशोक कुमार ने बताया की तीनों सर्टिफिकेट कोर्स के लिए एमओयू हो चुका है। आवेदन सितंबर के द...