नैनीताल, फरवरी 17 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग के छात्रों ने सोमवार को 30 किग्रा महाशीर प्रजाति की मछलियों की बिक्री की। जो परिसर में ही उत्पादित की गई थीं। विभाग की पहल पर इस तरह का अनूठा बाजार यहां पहली बार लगाया गया। बाजार का उद्घाटन कुविवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने किया। प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि परिसर में एक वर्ष में 50 किग्रा महाशीर मछलियों का उत्पादन किया था, जिनका वजन करीब 1.5 से 2 किग्रा के बीच था। छात्रों ने 200 रुपये प्रति किग्रा की दर से 30 किग्रा मछलियां बेचीं। उन्होंने बताया कि अधिक उत्पादन होने पर इन्हें बाजार में भी बेचा जाएगा। छात्रों में मत्सय पालन एवं अनुसंधान को लेकर यहां इस मछलियों का उत्पादन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वाति जोशी, विवेक रावत, राहुल नेगी, विमल, उमा, मोनिका, पूनम, च...