नैनीताल, अगस्त 18 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में छात्रों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से अरोमा कैंडल बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही मार्केटिंग की भी जानकारी दी जाएगी। प्रो. चित्रा पांडे ने बताया कि यह कार्यशाला परिसर के सभी छात्रों के लिए खुली रहेगी। छात्रों को नोटिस बोर्ड और व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से कार्यशाला की जानकारी दी गई है। छात्रों को बसंती जा प्रशिक्षित करेंगी। प्रशिक्षण बुधवार से रसायन विज्ञान विभाग की प्रयोगशाला में दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...