नैनीताल, अगस्त 3 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। रोजगारपरक कोर्सों में दाखिला लेने की होड़ मची है। वहीं, अब कॉलेज के छात्रावासों में दाखिले को भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। 56 सीटों के लिए 111 छात्राओं ने आवेदन किया है। छात्रावास की पहली मेरिट सूची में 49 को जगह मिली है। डीएसबी परिसर में आज सोमवार से महिला छात्रावास केपी (कलावती पंत) और जीडी ( गौरा देवी) छात्रावास में प्रथम मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन छात्रावासों में जगह पाने को 56 सीटों पर इस साल 111 छात्राओं ने आवेदन किया है। छात्र अधिष्ठाता कल्याण कार्यालय ने परिसर में अब तक स्नातक कक्षाओं में हुए प्रवेश के आधार पर छात्रावास की पहली मेरिट जारी कर दी है। बीए, बीएससी, बीकॉम और स...