नैनीताल, नवम्बर 17 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित इतिहास विभाग में सोमवार को उत्तराखंड की संस्कृति और पुरातत्व विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात इतिहासकार और पुरातत्वविद् तारा चंद त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त किए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने की। उद्घाटन सत्र में विभागाध्यक्ष प्रो. सावित्री कैड़ा जंतवाल ने कहा कि यह व्याख्यान विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उच्च शिक्षा का मूल उद्देश्य शोधपरक दृष्टि का विस्तार करना है। मुख्य वक्ता त्रिपाठी ने कहा कि इतिहास केवल घटनाओं का संकलन भर नहीं, बल्कि समाज के विचार, प्रवृत्ति और सांस्कृतिक परंपराओं का दस्तावेज है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि व...