नैनीताल, जून 29 -- नैनीताल संवाददाता। डीएसबी परिसर के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में इस बार नए सत्र से स्नातक बीजेएमसी का कोर्स शुरू कर दिया गया है। बीते दिनों हुई बोर्ड ऑफ स्टडी की बैठक में प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। नए सत्र से छात्र डीएसबी परिसर में बीए में जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकेंगे। यह कोर्स तीन साल का है। जिसमें छात्रों को रिपोर्टिंग, संपादन, समाचार लेखन व प्रसारण की पढ़ाई कराई जाएगी। पहले परिसर के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में स्नातकोत्तर में मास कम्युनिकेशन का कोर्स ही कराया जाता था। जिसमें 25 सिटें निर्धारित है। लेकिन इस बार से स्नातक की कक्षा में भी इस विषय को पढ़ाया जाएगा। कला संकायाध्यक्ष प्रो़ रजनीश पांडे ने बताया की पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने बोर्ड ऑफ स्टडी की बैठक में स्नातक कोर्स शुरू करने क...