नैनीताल, दिसम्बर 8 -- नैनीताल। कुमाऊं विवि की ओर से आयोजित विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार को भी डीएसबी परिसर में जारी रहीं। दूसरे दिन कुल 462 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रभारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 428 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 418 उपस्थित रहे और 8 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर एक से शाम 4 बजे तक हुई। प्रभारी डॉ. कपिल खुल्बे के अनुसार द्वितीय पाली में 46 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 44 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 2 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षाएं शांतिपूर्वक और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...