नैनीताल, जून 16 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में सोमवार को सम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई। प्रथम पाली में कुल 300 पंजीकृत छात्रों में से 290 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 10 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रभारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि यह परीक्षा स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सामान्य एवं स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...