नैनीताल, दिसम्बर 1 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में निर्माण कार्यों की श्रृंखला के तहत पत्रकारिता विभाग में प्रस्तावित रेडियो स्टेशन के भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कार्यदायी संस्था बिडकुल ने सोमवार से इस परियोजना पर काम शुरू किया। बिडकुल के सुपरवाइजर लोकेश बिष्ट ने बताया कि संस्था ने गणित विभाग और योग विभाग के नए भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया है, जिनमें अब केवल अंतिम फिनिशिंग का कार्य बाकी है। इसके साथ ही अब पत्रकारिता विभाग में रेडियो स्टेशन के भवन निर्माण को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। रेडियो स्टेशन की स्थापना से विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण की नई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...