हल्द्वानी, मई 17 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर परीक्षाएं शनिवार को भी जारी रहीं। विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र डीएसबी परिसर में शनिवार को परीक्षा के चौथे दिन स्नातक द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की गई। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न की जा रही हैं। प्रथम पाली में कुल 179 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 177 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा प्रभारी संतोष कुमार ने जानकारी दी कि प्रथम पाली में मात्र दो छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...