नैनीताल, सितम्बर 24 -- नैनीताल l डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रकिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए परिसर में सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है l परिसर के तीनों गेट के साथ ही पुस्तकालय के बाहर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है| आज बुधवार को छात्रसंघ चुनाव के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है| कुलानुशासक प्रो. हरीश बिष्ट ने बताया कि परिसर के सभी गेट और नामांकन कक्ष के बाहर पुलिस और शिक्षकों की तैनाती की गई है| बता दें कि बीते मंगलवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत 10 पदों के लिए कुल 18 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...