हल्द्वानी, जून 23 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में निर्मित इंडोर फायरिंग रेंज का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। यह फायरिंग रेंज जल्द ही कैडेटों और छात्रों के लिए संचालन में आ जाएगी। एनसीसी आर्मी के एएनओ प्रो. एचसीएस बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आधुनिक फायरिंग रेंज में एक साथ 32 कैडेट प्रशिक्षण ले सकेंगे। इसके शुरू होने से अब एनसीसी कैडेटों को फायरिंग अभ्यास के लिए रुद्रपुर नहीं जाना पड़ेगा। वे परिसर में ही अभ्यास कर सकेंगे। प्रो. बिष्ट ने आगे बताया कि इस सुविधा का लाभ न केवल एनसीसी कैडेटों को मिलेगा, बल्कि अन्य छात्र भी फायरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। यह फायरिंग रेंज छात्रों के आत्मविश्वास व सैन्य प्रशिक्षण में अहम भूमिका निभाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...