नैनीताल, सितम्बर 19 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमांऊ विश्विविद्यालय की ओर से छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद कॉलेजों में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। डीएसबी परिसर में छात्रनेताओं ने अपने-अपने संभावित प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। शुक्रवार को परिसर में अलग-अलग दलों के प्रत्याशियों ने रैलियां निकालकर वोट मांगे। एबीवीपी के संभावित अध्यक्ष प्रत्याशी तनिष्क मेहरा ने डीएसबी परिसर में रैली निकाली। सर्मथकों ने छात्रों के साथ संपर्क कर चुनावी मुद्दों और परिसर की समस्याओं पर वार्ता की। इस साल परिसर में छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए तनिष्क मेहरा और करन सती दावेदारी कर रहे हैं। सचिव पद के लिए अब तक आयुष आर्या, उपाध्यक्ष के लिए दिनेश चंद्रा और शशांक भंडारी, उपसचिव के लिए नितांत, कोषाध्यक्ष के लिए शिवेश कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष के ल...