नैनीताल, नवम्बर 22 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर के छात्रों ने श्रीराम सेवक सभा के सहयोग से परिसर स्थित एएन सिंह हॉल में शनिवार को कुमाउनी रामलीला का मंचन किया। इस नाट्य प्रस्तुति का मुख्य उद्देश्य कुमाऊं की पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखना और नई पीढ़ी तक पहुंचाना रहा। परिसर में आयोजित इस प्रस्तुति में छात्रों और शोधार्थियों ने कुमाउनी रामलीला की परंपरा को महावीर चरित्रम (भवभूति) से जोड़ते हुए एक विशेष रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। राम सेवक सभा के कलाकारों एवं छात्रों ने रामायण के विभिन्न पात्रों का अभिनय किया। इनमें अनुष्का कोहली, निकिता तिवारी, पाखी पांडे, प्रमोद बिनवाल, दीपक बिनवाल, प्रकृति बिष्ट, प्रेरणा बिष्ट, जयवर्धन, सौरभ, करन, तपिश अधिकारी, द...