नैनीताल, नवम्बर 17 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में इंटरनल असाइनमेंट जमा करने के लिए सोमवार सुबह से ही छात्रों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अंतिम तिथि होने के कारण विभिन्न कक्षाओं के छात्र समय पर असाइनमेंट जमा करने को लेकर विभागों के बाहर कतारों में नजर आए। परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने बताया कि छात्रों को बीते सोमवार से एक सप्ताह की अवधि इंटरनल असाइनमेंट जमा करने के लिए निर्धारित की गई थी। सोमवार अंतिम तिथि होने से अधिकतर छात्र असाइनमेंट लेकर परिसर पहुंचे, जिसके चलते विभागों में दिनभर रौनक बनी रही। वहीं, छात्र समय पर असाइनमेंट जमा न होने की स्थिति में अंक प्रभावित होने की आशंका से भी चिंतित दिखाई दिए। परिसर प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टाफ को तैनात किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...