हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के भूविज्ञान विभाग की ओर से कुमाऊं विश्वविद्यालय के हार्मिटेज भवन में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू हो गई है। संगोष्ठी का विषय हिमालय का भूगतिकीय विकास भूपर्पटी संरचना, जलवायु, संसाधन और आपदा है। कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों के साथ ही विदेशी वैज्ञानिक भी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. हर्ष के गुप्ता, अध्यक्ष, भारतीय भूवैज्ञानिक सोसायटी रहे, जबकि मुख्य वक्ता प्रो. रोडोल्फो कैरोसी (टोरिनो विश्वविद्यालय, इटली) हैं। संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद भूविज्ञान विभाग के प्रो. संतोष कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा संचालन भी किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. डीएस रावत, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. राजीव उपाध्याय सहित विभाग के अनेक प्राध्याप...