नैनीताल, अक्टूबर 8 -- नैनीताल। भूविज्ञान विभाग और जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया बेंगलुरु की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जियोलॉजिकल सोसायटी के चुनाव कराए गए। बुधवार को डीएसबी के भूविज्ञान विभाग के 11 छात्रों और शोधार्थियों को जियोलॉजिकल सोसायटी की सदस्यता दी गई। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रो़ एलएस चन्याल, जेएस मेहता व संचालन निमांशा कुमार ने किया। सम्मेलन में विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और शोधार्थियों ने मानसून जलवायु परिवर्तन, भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ आदि विषयों पर चर्चा की। जियोलॉजिकल सोसायटी के प्रो़ हर्ष के गुप्ता ने डीएसबी के अभिषेक मेहरा, प्रखर श्रीवास्तव, डॉ. रवि कुमार, हर्षिता पांडे, संगीता कोरंगा, माहि माकेतोड़ी, प्रांजलि पंत, आईरीन, वर्तिका जोशी, जागृति, नीमा को जियोलॉजिकल सोसायटी की सदस्यता दिलाई। यहां प्रो़ देवेश वालिय...