नैनीताल, मई 13 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में शौचालयों की स्थिति बदहाल है। छात्र नेताओं का कहना है, यदि शौचालयों की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। डीएसबी परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए बनाए गए एक भी शौचालय की स्थिति ऐसी नहीं है कि उन्हें इस्तेमाल किया जा सके। छात्र संघ सचिव हिमांशु मेहरा ने बताया कि परिसर के सभी शौचालयों की स्थिति खराब है। कुछ शौचालय चोक हैं तो कुछ में पानी ही नहीं आता। परिसर में आने वाले शिक्षकों को बेहतर शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लेकिन छात्र-छात्राओं के शौचालयों की सालों से मरम्मत तक नहीं की गई है। छात्र नेताओें का कहना है कि जल्द ही इन शौचालयों में पानी की व्यवस्था को ठीक नहीं कराया गया तो वे धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे। इस दौरान छात्र नेता आशीष कबडवाल, तनिष्क मे...