नैनीताल, अगस्त 27 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर के बायोटेक्नोलॉजी के शोधार्थी पंकज भट्ट को बीते शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिकों के सम्मेलन में यंग साइंटिस्ट के अवॉर्ड से नवाजा गया। पंकज ने सम्मेलन में अपने शोध 'परिजात के पौधे से एंटी डाइबिटीज इन विट्रोएनेलिसेस की प्रस्तुति दी। लखनऊ के भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्था में सतत् विकास के लिए नवाचार पर्यावरणीय, कृषि, जैविक एवं गन्ना विज्ञान प्रगति विषय पर हाईब्रिड व ऑफलाइन मोड में सम्मेलन हुआ। डीएसबी परिसर के शोधार्थी पंकज भट्ट ने परिजात के पौधे पर शोध से एंटी डायबिटिज की दवा तैयार करने और दवा के रूप में इसके उपयोग के बारे में बताया। पंकज ने बताया कि वह अपना शोध अल्मोड़ा एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ सतपाल सिंह बिष्ट व डीएसबी परिसर के बायो टेक्नोलॉजी विभाग के ड...