नैनीताल, अक्टूबर 11 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के केपी हॉस्टल और रानी लक्ष्मी बाई बालिका छात्रावास में प्रवेश के लिए शनिवार को अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी है l 23 छात्राओं को इसमें जगह मिली है। डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत ने बताया कि बालिका छात्रावासों की स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी गई है l छात्राओं को प्रवेश के लिए सोमवार से बुधवार तक तीन दिन का समय दिया है। मेरिट सूची में नाम वाली छात्राओं को प्रवेश के लिए मूल अंकतालिका, एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद एवं सभी वेटेज प्रमाण पत्र, प्रशंसा पत्र, आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ की एक अलग प्रति (मेस के लिए), प्रवेश शुल्क की रसीद, परिसर का पहचान पत्र, वर्तमान चिकित्सा प्रमाण पत्र, 10 रुपये प्रति मूल्य के दो नोटरी स्टाम्प पेपर (रैगिंग विरोधी शपथ पत्र),...