नैनीताल, अगस्त 5 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं के साथ छात्रावासों में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को छात्रावास की पहली मेरिट सूची जारी की कर दी गई है। केन फील्ड छात्रावास के वार्डन संतोष कुमार ने बताया कि परिसर में स्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्रों के आवेदन के अनुसार पहली मेरिट सूची जारी कर दी है। छात्रावास की 105 सीटों के लिए 206 छात्रों ने आवेदन किया है। जिसमें से पहली मेरिट में 55 छात्रों के नाम की सूची जारी की है। जिसमें बीएससी के 30, बीए के 10, बीकॉम के 5 और स्ववित्तपोषित कोर्स के 10 छात्रों को शामिल किया है। मेरिट सूची में नाम वाले छात्रों को प्रवेश के लिए शुक्रवार तक का समय दिया है। जिसके बाद दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...