नैनीताल, मई 23 -- नैनीताल। भारतीय प्राणी सर्वेक्षण संस्थान देहरादून की ओर से बीते गुरुवार को 110 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रतियोगिता कराई गई थी। इसमें डीएसबी परिसर की विजया को बेस्ट प्रजेंटेशन अवॉर्ड से नवाजा गया। देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया नॉर्थ रीजन देहरादून में 'हिमालयन जैव विविधता, हारमोनी विद नेचर एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट थीम पर शोध छात्रा विजया ने तितलियों की प्रकृति, आवास और परिस्थितिकी पर शोध प्रस्तुत किया। इसमें विजया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजया जंतु विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ़ मनोज कुमार के निर्देशन में गढ़वाल हिमालयन क्षेत्र में तितलियों पर अपना शोध कर रही हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो़ एचसीएस बिष्ट, प्रो़ ललित तिवारी, डॉ. सिजा देवली, डॉ. दि...