नैनीताल, जुलाई 19 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर में शनिवार से बीएससी गणित और बायो वर्ग प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। पली मैरिट सूची में जगह पाने वाले 160 छात्र-छात्राओं में से केवल 11 ही प्रवेश लेने पहुंचे। जबकि बीकॉम ऑनर्स में पांच और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में 26 छात्रों ने दाखिले की प्रक्रिया पूरी की। डीएसबी परिसर में बीते शुक्रवार से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। 1400 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी रही। बीते शुक्रवार से बीए, बीकॉम की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं, शनिवार से बीएससी गणित व बायो वर्ग की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई। गणित वर्ग में केवल छह और बायो वर्ग में केवल पांच छात्रों ने ही प्रवेश लिया। हालांकि, समर्थ पोर्टल में तकनीकी समस्या आने के कारण बीए प्रथम सेमे...