लखीसराय, दिसम्बर 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। एसपी अजय कुमार के निर्देशानुसार बुधवार की रात पुलिस उपाधीक्षक यातायात अजय कुमार ने जिले में रात्रि गश्ती, डायल-112 तथा ओडी. आउट ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की सघन जांच की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर जाकर पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, मुस्तैदी और कार्यशैली का जायजा लिया। जांच के क्रम में डीएसपी यातायात ने डायल-112 वाहनों की स्थिति, वायरलेस सेट, आवश्यक उपकरणों एवं लॉग बुक की भी समीक्षा की। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उन्हें सतर्कता बरतने, समय पर गश्ती करने तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही रात्रि के समय अपराध नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर विशेष बल दिया गया। डीएसपी ने निर्देशित किया कि...