रांची, फरवरी 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर रांची डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय वन में तैनात चार पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। इन्हें सीसीआर सिटी पेट्रोलिंग में लगाया गया है। सतीश तिवारी, राकेश पांडेय, अतुल ओझा और फुलेंद्र कुमार का ट्रांसफर कर इन्हें नवप्रतिनियुक्त स्थल पर योगदान देने को कहा गया है। धनंजय कुमार को सदर डीएसपी कार्यालय में लगाया गया है। वहीं, सदर डीएसपी कार्यालय में पदस्थापित प्यारेलाल साहू को डीएसपी मुख्यालय वन कार्यालय में भेजा गया है। एसएसपी ने इससे संबंधित आदेश शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित डीएसपी मुख्यालय वन में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों द्वारा पैसे लेने की शिकायत एसएसपी को मिली थी।

हिंदी हिन्दु...