लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ, संवाददाता। बंथरा की एक युवती को साइबर जालसाज ने खुद को डीएसपी बता कर ठगी का शिकार बना डाला। जालसाज ने युवती के व्हाट्सऐप नंबर पर पोर्न फोटो और इंडियन साइबर कोऑर्डिनेशन सेंटर का फर्जी प्रमाण पत्र भेजकर डरा दिया और जेल भेजने की धमकी देकर 71 हजार ऑन लाइन मंगवा लिए। और रुपयों की मांग होने पर युवती को जालसाजी का एहसास हुआ। उसने मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के मुताबिक 26 जुलाई को उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को डीएसपी नवनीत बताया और कई जानकारियां लेने के बाद युवती के व्हाट्सऐप पर इंडियन साइबर कोऑर्डिनेशन सेंटर का फर्जी प्रमाण पत्र और पोर्न फोटो भेजी। इसके बाद आरोपी ने युवती से कहा कि यह फोटो उसकी ईमेल आईडी पर पाए गए हैं। पोर्न देखने के आरोप में जेल भेजा जाएगा। साथ ही धमकी दी कि यदि उसने मोबाइल ब...