जमशेदपुर, जुलाई 14 -- रेल पुलिस की डीएसपी ने रविवार रात अचानक टाटानगर स्टेशन पहुंचकर कांवरियों की सुरक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस और टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस के समय जीआरपी जवानों को चौकन्ना रहने का आदेश दिया। उन्होंने कावंरियों को कोच में कतार से चढ़ाने के लिए आरपीएफ की व्यवस्था का जायजा लिया। मालूम हो कि, टाटानगर स्टेशन पर कांवरियों की भीड़ उमड़ने पर प्रभारी रेल एसपी ने दो दर्जन से ज्यादा महिला व पुरुष जवानों को यात्री सुरक्षा में तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...