आरा, मई 31 -- -केस अनुसंधानकों को लैपटॉप पर कार्य संचालन के दिये टिप्स -कांडों की समीक्षा कर गंभीर केसों में अपराधियों पर सीसीए का प्रस्ताव देने को कहा जगदीशपुर, निज संवाददाता जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने शनिवार को आयर थाने में बन रहे महिला बैरक का जायजा लिया। इससे पूर्व थाने का निरीक्षण किया। पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल के आवास को देखा। रेकार्ड व समानों के उचित रखरखाव व मरम्मत का निर्देश दिया। वायरलेस सिस्टम से पुलिस कंट्रोल से संपर्क कर चेक किया गया। अनुसंधान कर्ताओं के लैपटॉप एवं मोबाइल को देख ऐप का प्रयोग करने एवं ईमेल का प्रयोग करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही कांड दैनिकी एवं अन्य अभिलेखों को कंप्यूटर टाइपिंग के द्वारा भेजने का निर्देश दिया गया। गुंडा पंजी एवं दागी पंजी को अद्यतन करने हेतु निर्देश दिया गया। आर्म्स का सत्य...