छपरा, सितम्बर 21 -- मशरक। एक संवाददाता डीएसपी मशरक अमरनाथ के नेतृत्व मशरक , तरैया , इसुआपुर एवं पानापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। डीएसपी ने बताया कि किसी भी असामजिक तत्त्वों को पुलिस नही छोड़ेगी। कानून हाथ में लेने वाले व शराब तस्कर को पुलिस जेल की हवा खिलाएगी। दशहरा पर्व व चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग सभी को करना होगा। डीएसपी ने विभिन्न कांडों के अभियुक्तो की गिरफ्तारी हर हाल किया जाएगा। शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। न्यायालय संबधी मामले में वारंटियों को भी गिरफ्तारी को ले पुलिस काफी सक्रिय है। पानापुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाको में छापामारी अभियान चला। कलश स्थापना को लेकर की निकाली गई जलभरी यात्...