खगडि़या, जुलाई 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ले में गुरुवार की पौने आठ बजे जैसे ही पुलिस ने उत्पाद डीएसपी अभय कुमार यादव के घर की घेराबंदी की तो लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई। हालांकि शुरुआती क्षणों में लोगों को यह नहीं पता लग पा रहा था कि आखिर डीएसपी के घर के चारों ओर पुलिस की चौकसी क्यों बढ़ गई है? हालांकि किसी ने भी निगरानी की पांच सदस्यीय टीम को घर के अंदर प्रवेश करते नहीं देखा था। इसके कारण चर्चाओं का बाजार काफी देर तक गर्म रहा। क्योंकि बाहर खड़ी पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहंी थे। काफी देर के बाद यह स्पष्ट हो पाया कि कोई टीम पहुंची है जो घर के अंदर छापेमारी कर रही है और बिन्दुवार जांच कर रही है। इस बीच दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लोग अपनी-अपनी बातें रख रहे थे। हर कोई अपना अपना ...