भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सामग्री कोषांग के साथ-साथ जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को अपने पीठासीन पदाधिकारी को 17 सी प्रपत्र की पर्याप्त प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि मतदान केंद्र पर उपस्थित सभी बूथ लेवल एजेंट को 17 सी की प्रति उपलब्ध कराते हुए दो प्रति अपने साथ रख एक ईवीएम के साथ और एक संवीक्षा के लिए रख सकें। उन्होंने कहा कि अपने सेक्टर और पीठासीन पदाधिकारी को 50 मॉक पोल करने तथा विवि पेट से निकले पर्ची कंट्रोल यूनिट के रिजल्ट से मिलान कर...