रांची, नवम्बर 16 -- रांची। डीएसपीएमयू स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग की समेस्टर चार की छात्रा पूजा रानी ने हरिहरगंज, पलामू में आयोजित 26वीं सीनियर झारखंड राज्य कुश्ती चैंपियनशिप के फ्री स्टाईल श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में झारखंड के सभी जिलों से लगभग 500 पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पलामू जोन के आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा किया गया था। पूजा रानी की मेहनत और उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति अंजनी कुमार मिश्र, रजिस्ट्रार डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...