रांची, जून 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। आदिवासी छात्र संघ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) की रजिस्ट्रार डॉ नमिता सिंह को कार्यकाल विस्तार दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए सोमवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। डॉ नामिता सिंह का डीएसपीएमयू के रजिस्ट्रार के रूप में चार वर्ष का कार्यकाल 25 जून को समाप्त हो रहा है, लेकिन सेवा विस्तार होने से वे अगले आदेश तक इस पद पर बनी रहेंगी। आदिवासी छात्र संघ ने उनके कार्यकाल विस्तार पर आपत्ति जताई। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दया बहुरा ने कहा कि डीएसपीएमयू के भौतिकी विभाग में शिक्षकों की कमी है। डॉ नमिता सिंह भौतिकी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर हैं, उन्हें इस विभाग में भेजा जाना चाहिए और रजिस्ट्रार के रूप में उनके पूरे कार्यकाल की जांच उच्च स्तरीय समिति से कराई जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की...