रांची, नवम्बर 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग में 20-21 जनवरी 2026 को एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित इस संगोष्ठी का मुख्य विषय '21वीं सदी के हिन्दी साहित्य में अभिव्यक्त आदिवासी जीवन संदर्भ' रखा गया है। संगोष्ठी में देश-विदेश के कई बड़े साहित्यकार और बुद्धिजीवी शामिल होंगे, जो आदिवासी जीवन के विविध आयामों पर गहन विमर्श करेंगे। संगोष्ठी में आदिवासी जीवन संदर्भ को समसामयिकता के परिप्रेक्ष्य में साहित्य, फिल्म एवं पत्रकारिता के नजरिए से भी देखने का प्रयास किया जाएगा। इस संगोष्ठी के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। पंजीकरण के लिए गूगल लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शोध-सार भेजने की अंतिम ति...