रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के कुलपति अंजनी कुमार मिश्र के निर्देशानुसार, शुक्रवार को विश्वविद्यालय में आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन के लिए पांच दलों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से तीन दलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कुलसचिव डॉ. धनंजय वासुदेव द्विवेदी ने इस कार्यक्रम को एक नई खोज बताते हुए कहा कि हैकथॉन को 'विस कोड फेस्ट' के रूप में भी जाना जाता है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सूची संतोष बरवार ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। डॉ. राहुल देव साह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन देश को एक नई दिशा देने के लिए कारगर साबित होगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. आईएन साहू, डॉ. राजेंद्र महतो, डॉ. ...