रांची, सितम्बर 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। सेमेस्टर शुल्क के विरोध में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में मंगलवार को कॉमर्स के विद्यार्थियों और आदिवासी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस बीच संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक भवन में तालाबंदी करके नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग ने वर्तमान सत्र के विद्यार्थियों से प्रति सेमेस्टर शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है, जबकि पूर्ववर्ती सत्र (स्नातक सत्र 2021-24 और स्नातकोत्तर सत्र 2021-23) के विद्यार्थियों से वार्षिक आधार पर शुल्क लिया गया था। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वार्षिक शुल्क व्यवस्था में विभाग का संचालन सुचारू रूप से हो रहा था। लेकिन अब अचानक प्रति सेमेस्टर शुल्क लेना शुरू कर दिया गया है। इसे छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्याल...