रांची, फरवरी 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत झारखंड विज्ञान प्रावैधिकी एवं नवाचार परिषद की ओर से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में आयोजित अखिल भारतीय साइंस म्यूजियम/सेंटर के प्रमुखों का तीन दिवसीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन का विषय डिजिटल युग में साइंस म्यूजियम/सेंटर के अवसर एवं चुनौतियां था। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के विज्ञान केंद्रों के प्रमुख व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। सम्मेलन के तीनों दिन तकनीकी सत्र का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों को रांची के विभिन्न स्थलों व पतरातू का भ्रमण कराया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। समापन सत्र में रविवार को डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य, झार...