रांची, सितम्बर 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। डीएसपीएमयू में वोकेशन कोर्स में प्रति सेमेस्टर शुल्क का विरोध करते हुए आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने विवि के रजिस्ट्रार डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी को सौंपा। मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विवि में चल रहे स्ववित्तपोषित कार्सों में बीकॉम 2021-24 व एमकॉम 2021-23 के छात्रों से प्रति सेमेस्टर शुल्क लिया जाता है। सभी ने मांग की कि विश्वविद्यालय इस पर रोक लगाए और पहले की तरह वार्षिक आधार पर शुल्क ले। इस पर रजिस्ट्रार ने निर्णय लेने की बात कही। मौके पर आदिवासी छात्र संघ के उपाध्यक्ष सुनील सोरेन, वसीम अंसारी, सुभाष मुंडा, रंजन महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...