रांची, मई 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), में व्यवहारिक वेदांत और मूल्यों के विज्ञान विषय पर दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 28 और 29 मई को होने जा रहा है। यह आयोजन, सेंटर फॉर ट्रेनिंग इन पिरामल लीडरशिप, एशिया संस्था के सहयोग से किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्वेश्य यह है कि आज की युवा पीढ़ी को समझाना है कि वेदों का ज्ञान आधुनिक समाज के लिए भी प्रासंगिक है। यह न सिर्फ अध्यात्मिक जागरुकता को बढ़ावा देता है, बल्कि नैतिकता, सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों के माध्यम से समाज को दिशा देता है। आमंत्रित प्रमुख शिक्षाविदों में प्रो जेम्स गोमेज, बैंकॉक-थाईलैंड, डॉ स्टीफन मर्फी-रिसर्च फेलो सिंगापुर, डॉ सोमवी...