रांची, अक्टूबर 9 -- रांची। लायंस क्लब के रांची हरिकनक ग्रेटर की ओर से डीएसपीएमयू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता सप्ताह के तहत आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि काउंसलर आयुष जैन ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य पर कई टिप्स दिए। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक डॉ जीसी बास्की ने कार्यक्रम को छात्रों और शिक्षकों के लिए जरूरी बताया। एमबीए की संयोजक शालिनी लाल और बीबीए की संयोजक डॉ रजनी कुमारी ने आयोजन में सहयोग किया। मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष अमित मिश्रा, अनीता साहू मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...