रांची, जून 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) रांची के फिश एंड फिशरीज के स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह विभाग, पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ सजलेंदु और विभागीय प्राध्यापक डॉ पूजा मंडल व डॉ नम्रता सिंह के नेतृत्व में संचालित हो रहा है। वर्तमान में विभाग में तीन बैच संचालित हो रहे हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं इसमें नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल- https://jharkhanduniversities,nic.in, के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ सजलेंदु ने बताया कि यह पाठ्यक्रम उद्योग जगत की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। भारत में मत्स्य पालन क्षेत्र तेज़ी से विकसित हो रहा क्षेत्र है, जो आजीविका के साथ-साथ आर्थिक आत्मनिर्भरता का भी माध्यम है। इस क्षेत्र में सरकारी योजनाओं व ...